जेएसबीसीसीएल के प्रभारी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को हटाने को लेकर पीआईएल

81

रांची: झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीसीएल) के प्रभारी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय कुमार सिंह को हटाने एवं भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं के संपत्ति की जांच ईडी से कराने को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। यह जनहित याचिका हाईकोर्ट के अधिवक्ता राम सुभाग सिंह की ओर से दाखिल हुई है। याचिका में कहा गया है, दो साल से संजय कुमार सिंह झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे हैं। इनके पास इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता नहीं है। इसलिए इन्हें हटाकर फ्रेश नियुक्ति की जाए। जेएसबीसीसीएल में भ्रष्टाचार की एंटी करप्शन ब्यूरो से जांच कराई जाए। याचिका में कहा गया है कि संजय कुमार सिंह ने कई काम अपने चहेतों को आवंटित किया है। हाई लेवल इंक्वायरी कमिटी से झारखंड के कई महत्वपूर्ण बिल्डिंग के निर्माण जांच कराई जाए। प्रार्थी राम सुभग सिंह ने संजय कुमार सिंह पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं और इसकी जांच कराने की मांग की है।