पटना के बोरिंग रोड से लेकर दिल्ली, हरियाणा तक एसपी सिंगला कंपनी के कई ठिकानों पर ED का छापा

209

पटना : बिहार में ध्वस्त होने वाले पुलों का निर्माण करने वाली विवादित कंपनी एसपी सिंगला कंपनी के दफ्तरों पर आज 19 जुलाई को ED ने रेड मारी है. यह छापेमारी पटना में बोरिंग रोड और दीघा ऑफिस के साथ साथ कंपनी के दिल्ली और हरियाणा स्थित दफ्तर में भी की जा रही है. छापेमारी की कार्रवाई सुबह के 7 बजे से ही शुरू है. बता दें कि, बिहार में कई बड़े बड़े प्रोजेक्टस के साथ भागलपुर खगड़िया अगवानी अप्रोच पुल का काम भी सिंगला कंपनी को ही दिया गया था. लेकिन कंपनी द्वारा निर्माण करवाया गया पुल हवा के हल्के से झोंके से ढह गया.

घटिया सामग्री से बनाए जा रहे थे पुल

इसके अलावा सिंगला कंपनी की ओर से बनाया जा रहा एक और पुल सुपौल में भी गिर गया है. दोनों ही पुल निर्माणाधीन थे. दोनों ही घटिया सामग्री से बनाए जा रहे थे. जिसका नतीजा यह रहा की पुल निर्माण के दौरान ही अपने वजन से ढह गए. भागलपुर खगड़िया अप्रोच पुल की लागत लगभग 1800 करोड़ रुपए पहुंच गई थी. जिसे बढ़ाकर 2300 करोड़ रुपए तक ले जाने की कोशिश की जा रही थी. इस पुल का निर्माण 600 करोड़ रुपए से शुरू हुआ था, जो 1800 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था.

इन मामलों में बड़े अधिकारी के शामिल होने की चर्चा

बता दें कि, बिहार सरकार की तरफ से भागलपुर खगड़िया अगवानी अप्रोच पुल का मलवा हटाने का काम 15 दिनों में कंप्लीट करने का वादा किया गया था. लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से यह काम भी अब तक नहीं हो सका है. चर्चा इस बात की है कि इसमें बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. जिसकी वजह से बिहार में घटिया पुलों के निर्माण की लागत और समय सीमा दोनों बढ़ती चली जा रही है. घटिया सामग्री की वजह से पुल निर्माण के दौरान ही ध्वस्त हो रहे हैं. अब इन पुलों का निर्माण करने वाली कंपनी पर एनफोर्समेंट डिपार्मेंट की रेड जारी है.

 

ये भी पढ़ें : बेराजगारी का ऐसा आलम, महिलाओं से फर्जी फोर्म भरवाकर ठग लिए गए करोड़ो रुपये