झामुमो के 44 वें स्थापना दिवस पर 47 प्रस्ताव पारित, खातियान और सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर जोर
सीएए और एनआरसी खारिज, नशा बंदी लागू की भी मांग
रांची : उपराजधानी दुमका में सत्ताधारी पार्टी झामुमो के 44वें स्थापना दिवस में कुल 47 राजनीतिक प्रस्ताव पास किएं । जिसमें मुख्यरूप से खतियान आधारित स्थानीयता नीति को घोषित करने की जोरदार तरीके से मांग की गई । वहीं सीएनटी-एसपीटी को सख्ती से लागू करने के साथ पार्टी ने झारखंड में सीएए-एनआरसी को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. प्रस्ताव में पार्टी ने राज्य में पूर्ण नशाबंदी लागू करने की भी मांग की गई है ।
पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे कार्यकर्ता
स्थापना दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन के साथ पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन मुख्य रूप से मौजूद रहे. इसके आलावा पार्टी के सभी केंद्रीय समिति पदाधिकारी और विधायक मंत्री भी मौजूद थे । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संथाल के विभिन्न क्षेत्रों से झामुमो कार्यकर्ता पारंपरिक वेशभूषा और वाध्य यंत्रों के साथ पहुंचे थे ।
आदिवासी-मूलवासी छीना जा रहा हक
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार जनता के साथ किेए वादों को पूरा करना चाहती है, लेकिन केंद्र सरकार हर काम में बाधा पहुंचा रही है. यहां के आदिवासी-मूलवासी को छीना जा रहा है । हमारी सरकार को स्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है.
यह भी पढ़ें — रांची में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा का जिम्मा आठ आईपीएस अधिकारियों को