निर्वाचन कार्य से मुक्त किए गए मंजूनाथ भजंत्री

विवादों के साथ चोली दामन का साथ रहा है उपायुक्त मंजुनाथ भजयंत्री का

92

रांची : चुनाव आयोग ने देवघर के उप विकास आयुक्त को उपायुक्त मंजूनाथ भजयंत्री की जगह पर निर्वाचन की जिम्मेदारी दिया है। देवघर आयुक्त मंजूनाथ भजयंत्री को निर्वाचन कार्य से  मुक्त करने की अधिसूचना राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जारी कर दिया है।

राज्य सरकार ने चुनाव आयोग के मंजूनाथ भजंत्री को चुनाव कार्य से हटाने से संबंधित निर्देश पर मंतव्य मांगने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कर्त्तव्य से हटाने पर अपनी स्वीकृति दे दी थी।

सरकार ने तर्क दिया है कि यह जरुरी नहीं की कोई उपायुक्त चुनाव कार्य में रहे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वरा भारत निर्वाचन आयोग को सरकार की सहमति से अवगत कराने बाद आयोग ने अधिसूचना जारी करने के निर्देश दिया ।

ज्ञात हो कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने चुनाव आयोग से शिकायत कर मंजूनाथ भजयंत्री को चुनाव कार्य से हटाने को लेकर विचार करने का आग्रह किया था। इस पर आयोग ने निर्णय लेते हुए 31 अक्टूबर को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को राज्य सरकार से सहमति लेकर निर्णय लेने को कहा था।

इससे पूर्व आयोग ने आदर्श आचार संहिता मामले में सांसद निशिकांत दूबे के विरुद्ध छह माह पहले प्राथमिकी दर्ज कराने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन्हें पद से हटाने का आदेश राज्य सरकार को दिया था ।लेकिन राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं करते हुए आयोग को इस पर पुनर्विचार करने को कहा था।

 

यह भी पढ़ें : आजसू अल्पसंख्यक महासभा गोला प्रखंड कमेटी का विस्तार