भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने किया नामांकन

हेमा मालिनी ने किया यमुना पूजन

71

Mathura : देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में मथुरा से एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी को बीजेपी ने फिर से टिकट दिया है. इसी क्रम में वे लगातार प्रचार कर रही हैं. हेमा मालिनी ने यमुना के विश्राम घाट पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. यमुना में दुग्धाभिषेक करने के बाद मीडिया से रूबरू हुईं, तो वहीं उन्होंने मथुरा में फेमस कचौड़ी का भी स्वाद चखा.लोकसभा चुनाव से नेताओं का प्रचार का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बीजेपी प्रत्याशी और सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा में यमुना नदी की पूजा-अर्चना की.

ये भी पढ़ें : गर्मी से ऐसे बचायें स्किन को

बता दें कि इस बार चुनाव में यमुना का मुद्दा अहम रहेगा। लोगों की नाराजगी भी यमुना शुद्धिकरण को लेकर है। वहीं कुछ ही दिन पहले हेमा मालिनी ने यमुना शुद्धिकरण का आश्वासन मथुरा की जनता को दिया है। बीजेपी ने उन पर तीसरी बार भरोसा जताते हुए लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. वह भरोसा बनाए रखने के लिए लगातार चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. नाव के पहले चरण में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. इसी को लेकर गुरुवार 4 अप्रैल को मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे.