रांची एसएसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

78

रांचीः चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर रांची एसएसपी किशोर कौशल ने गुरुवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। घाटों पर प्रशासन की ओर से की गयी व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही पूजा समितियों को श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो एवं सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने घाटों पर साफ सफाई, सुरक्षा, लाइटिंग, एनडीआरएफ, पुलिस बल, मजिस्ट्रेट की तैनाती को लेकर जानकारी ली। विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं के आने वाली संख्या और गहराई के बारे में जानकारी लेते हुए एसएसपी ने घाटों पर मार्किंग करने का निर्देश दिया।