राज्यपाल से मिले मुख्य सचिव और विश्वविद्यालयों के कुलपति

नव वर्ष की दी शुभकामनाएँ

92

रांची : झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस से राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह,झारखंड लोक सेवा आयोग की अध्यक्ष डॉ० मेरी नीलिमा केरकेट्टा,राँची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० अजीत कुमार सिन्हा,बिरसा कृषि विश्वविद्यालय राँची के कुलपति डॉ०ओ०एन० सिंह।

डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय राँची के कुलपति डॉ० तपन कुमार शांडिल्य और विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति डॉ० एम०एन० देव ने राज भवन में भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी। वहीं राज्यपाल ने भी  उन्हें नव वर्ष की बधाई दिया ।

इसके साथ ही राज्यपाल रमेश बैस से झारखंड स्टेट बार काउंसिल का एक प्रतनिधिमंडल काउंसिल के अध्यक्ष  राजेन्द्र कृष्णा के नेतृत्व में भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दिया ।

प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड में कोर्ट फी में बढ़ोतरी को वापस करने, बजट में अधिवक्ता कल्याण के लिए प्रावधान करनेऔर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने इत्यादि विभिन्न मांगों के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया।

मौके पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल के राजेश कुमार शुक्ल के साथ अन्य भी मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें : मां छिन्नमस्तिका के दरबार में सीएम हेमंत सोरेन, सपरिवार पूजा-अर्चना कर लिया माता का आशीर्वाद