विधानसभा भूमि अधिग्रहण आंदोलन मामला: बंधु तिर्की समेत 6 आरोपी बरी

मामला 2015 में भूमि अधिग्रहण के दौरान प्रदर्शन से जुड़ा है

84

रांची: झारखंड विधानसभा के नए भवन के निर्माण को लेकर किए गए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन करने के मामले में रांची के एमपी /एमएलए कोर्ट ने शनिवार को फैसला सुनाया।

कोर्ट ने मामले में साक्ष्य के अभाव में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की समेत 6 आरोपियों को बरी कर दिया है। यह मामला रांची के कुटे मौजा में नए विधानसभा भवन के निर्माण को लेकर 2015 में भूमि अधिग्रहण के दौरान प्रदर्शन से जुड़ा है।

प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री बंधु तिर्की समेत कई लोगों ने अधिग्रहण का हल जोत कर विरोध किया था। इस दौरान पुलिस के साथ हुए हल्की हिंसक झड़प को लेकर नगड़ी थाना में बंधु तिर्की व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।