सिर के पीछे गहरा घाव, अपने ही फ्लैट के सामने प्राइमरी शिक्षक की रहस्यमय मौत

104

जलपाईगुड़ी ः जलपाईगुड़ी के सुहृद लेन में सड़क से एक प्राथमिक शिक्षक का शव बरामद किया गया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप सा मच गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरूआत में बताया जा रहा है उनपर ज्यादा कर्ज के कारण उन्होंने आत्महत्या की है लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है पुलिस इसकी जांच कर रही है।

 

मृतक कूचबिहार के जमालदह का रहने वाला गुंजन सरकार हैं। वह काफी समय से जलपाईगुड़ी में एक फ्लैट किराये पर लेकर रह रहे थें। उनकी पत्नी और बच्चे उनके साथ रहते थे। सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे उनका शव सुहृद लेन इलाके में फ्लैट के पास सड़क पर पड़ा मिला। सिर के पीछे चोट के स्पष्ट निशान। शिक्षक की पत्नी उसे स्थानीय अस्पताल ले गई। लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई।

 

सूत्रों के मुताबिक, यह अफवाह थी कि सरकार ने बहुत सारा पैसा उधार ले लिया है। वह उस ऋण को चुका नहीं सका। उन पर कर्जदाताओं का दबाव था। माना जा रहा है कि उन्होंने फ्लैट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मृतक के भाई का दावा है कि उन्हें कर्ज के बारे में कुछ नहीं पता। उनका अनुमान है कि इस मौत के पीछे कोई और वजह है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से जांच की मांग की है।