अपराधियों का घर है बीजेपीः तृणमूल

60

कोलकाताः कुछ महीनों में ही लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद हो जाएगा। इसके लिए सभी दल जोर -शोर से तैयारी कर रहे हैं। अब तृणमूल ने पीएम मोदी के मन की बात की काट के तौर पर ‘जन की बात’ शुरू किया है। इस खास अभियान के पहले चरण में देशभर में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला गया था। वहीं दूसरे पार्ट-2 में भाजपा पर टीएमसी ने अपराधियों को पनाह देने का आरोप लगाते हुए हमला बोला।

‘जन की बात’ का दूसरा एपिसोड तृणमूल के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसमें कहा गया है, ”महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में देश के 134 बीजेपी सांसदों और विधायकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए गए हैं। इनमें कई महिलाओं के साथ बलात्कार, शारीरिक यातना और यौन शोषण के मामले शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी का 2014 में ‘अच्छे दिन’ लाने का वादा पूरी तरह से दिखावा था।’

इतना ही नहीं, ये भी कहा गया है कि ”पिछले दस सालों में महिलाओं के खिलाफ अपराध में काफी बढ़ोतरी भी हुई है। 2024 में भाजपा शासित राज्य महिला हिंसा और विभिन्न अपराधों में शीर्ष पर होंगे।