अमूल दूध के दाम में आज से 3 रू0 की बृद्धि, ग्राहकों को लगा झटका

भैंस के दूध का दाम में 5 रू बढ़ा

71

रांची : देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने अपने ग्रहाकों को बड़ा झटका दिया है. अमूल की ओर से दूध के दामों में 3 से 5 तक की बढ़ा दिया गया है । इसके बाद एक लीटर भैंस के दूध की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। 2023 में पहली बार अमूल की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

भैंस का दूध 5 लीटर बढ़ा

डेयरी कंपनी अमूल की ओर से फुल क्रीम दूध (Amul Full Cream Milk Price) के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके बाद अमूल के फुल क्रीम दूध का दाम बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो कि पहले 63 रुपये प्रति लीटर था। साथ ही भैंस के दूध का दाम 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। इसके साथ दूध के अन्य वेरिएंट्स के दामों में भी इजाफा हुआ है। अमूल की ओर से लगभग सभी प्रकार के दूध के दामों में इजाफा कर दिया गया है। ताजा बढ़ोतरी आज लागू हो गई है। यानी आज से आपको दूध खरीदने के लिए पहले के मुकाबले अधिक दाम देने होंगे।

यह भी पढ़ें —  बजट पर बोली वित्त मंत्री सीतारमण, आयकर स्लैब में बदलाव