गार्डनरीच में इमरात ध्वस्त, सात मरे

स्लग-अवैध तरीके से बनायी जा रही थी बहुमंजिली इमारत, मलबे अब भी कई के फंसे होने की आशंका

48

कोलकाता, सूत्रकारः कोलकाता के गार्डनरीच इलाके में सोमवार को पांच मंजिली निर्माणाधीन एक इमारत गिर गई जिसमें आखिरी खबर मिलने तक सात लोगों की मौत हो गई है।

सूत्रों के अनुसार, रविवार आधी रात के आसपास गार्डनरीच के हजारी मोल्ला बागान में पांच मंजिली इमारत का एक हिस्सा बगल की झुग्गी बस्ती पर गिर गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद पुलिस ने सोमवार को बिल्डिंग के प्रमोटर मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार कर लिया है।

 

प्रशासन को आशंका है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है, जबकि कुछ और लोग अभी भी मलबे में फंसे हो सकते हैं। सोमवार की सुबह तक करने वालों की संख्या दो थी, लेकिन अब यह बढ़कर सात हो गई है। तीन बच्चों सहित सोलह लोगों का फिलहाल शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। अग्निशमन सेवा विभाग के मुताबिक बचाव अभियान पूरा करने में कुछ समय लग सकता है। राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम यहां से तृणमूल कांग्रेस के विधायक भी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया है।

इस बीच, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हो रहा है।अधिकारी ने सवाल किया कि गार्डनरीच इलाके में 800 से अधिक अवैध निर्माण मौजूद हैं। यह क्षेत्र मेयर फिरहाद हकीम का गृह क्षेत्र है। क्या वह इस तरह से सरेआम झूठ बोल सकते हैं कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है?

 

शहर के मेयर फिरहाद हाकिम ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है और यह इमारत अवैध रूप से बनायी जा रही थी। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। हकीम ने कहा कि एक भीषण हादसे में आधी रात के करीब निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढह गयी। शहर के मेयर ने बताया कि कुछ लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं और उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कोलकाता नगर निगम के गार्डन रीच इलाके में निर्माणाधीन इमारत ढहने की खबर के बारे में जानकर दुख हुआ। हमारे मेयर, दमकल मंत्री, सचिव, पुलिस आयुक्त, नगर निकाय, पुलिस, दमकल और आपदा प्रबंधन अधिकारी तथा बचाव दल रातभर घटनास्थल पर मौजूद रहे।

हकीम पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की गई है और प्रत्येक मृतक परिजन को पांच लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

ममता ने उम्मीद जताई कि मलबे में दबे लोगों को जल्द बाहर निकाल लिया जाएगा। उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात करने के बाद कहा कि यह एक अवैध निर्माण है। प्रशासन से अवैध निर्माण में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा जाएगा।

राज्य के दमकल और आपात सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि बचाव अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है और मलबे में दबे लोगों को जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा। कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने घटनास्थल का दौरा किया और बचाव अभियान का जायजा लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत के ढहने से पहले कंक्रीट के टुकड़े गिरे थे। इमारत के ढहने पर तेज आवाज के साथ पूरे इलाके में धूल का गुबार छा गया। घनी आबादी वाले इस इलाके में इमारत का मलबा आसपास की झुग्गियों पर भी गिरा।