चित्रगुप्त कल्याण समिति के चिकित्सा शिविर में लोगों ने कराई स्वास्थ्य जाँच

306

रांची : चित्रगुप्त कल्याण समिति सिर्फ चित्रगुप्त पूजा तक ही सीमित नहीं रहती है, बल्कि अपने सामाजिक दायित्वों और कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने के लिए हमेशा सक्रिय रही है, इसी कड़ी में रविवार को कड़रु शिवमंदिर परिसर में चित्रगुप्त कल्याण समिति की ओर से निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चों ने स्वास्थ्य जाँच कराई.

 

 

लोगों को मुफ्त दवाएं दी गयी :

चित्रगुप्त समिति के इस स्वास्थ्य जांच शिविर में बूटी मोड़ स्थित जगन्नाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टर औरमेडिकल स्टाफ की भूमिका सराहनीय रहा, वहीं इंग्लैंड के बुस्टर शहर की आँख विशेषज्ञ अपराजिता सिंहा भी मौजूद रही.इस स्वास्थ्य जाँच में रूटीन चेकअप के साथ गंभीर मरीजों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया,साथ ही लोगों को मुफ्त दवाएं भी दी गयी, ब्लड प्रेशर, शुगर के साथ लोगों ने आँख जाँच भी कराई.

 

हमारा उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कराना :

चित्रगुप्त कल्याण समिति के अध्यक्ष अवधेश नंदन सौंदीवार ने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कराना है, हर वर्ग और जाति के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है,इंग्लैंड के बुस्टर में आँख विशेषज्ञ डॉ अपराजिता सिंहा ने बताया कि रांची वे अपने माता पिता से मिलने आई है, स्वाथ्य जांच शिविर की जानकारी मिलने पर वे भी अपनी सेवा देने पहुंची है, अपराजिता ने बताया कि अब लोग अपने स्वस्थ जांच के प्रति काफ़ी जागरूक हो रहे हैं, रेगुलर चेकअप कराते हैं, यह अच्छी बात है, अपराजिता ने अपने बारे में बताया कि विदेशों में भारतीय विवाहित महिलाओं कि ब्यूटी कोंटेस्ट के प्रतियोगिता के 12 वें सीजन में वह फाइनल में पहुंच चुकी है, अबू धावी में जून महिने में फाइनल होना है.

 

ये भी पढ़ें :  Breaking News : राजीव एक्का पहुंचे ED दफ्तर, पूछताछ जारी