जनता की भावनाओं के अनुकूल है बजट : विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह
बजट ने राज्य की अर्थव्यवस्था को न सिर्फ पटरी पर लाया है बल्कि विकास की दर में छलांग भी लगाई
झरिया, सूत्रकार
झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा पेश किए गए बजट को सर्वजन सुखाय, सर्वजन हिताय की भावना को चरितार्थ करनेवाला बताया है।
उन्होंने चार मार्च शनिवार को कहा कि कोरोना के विकराल कालखंड के बाद जिस तरह से हेमंत सरकार ने दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को न सिर्फ पटरी पर लाया, बल्कि विकास दर में भी ऊंची छलांग लगाई है। बजट बेस्ट वित्तीय प्रबंधन को दर्शाता है। बजट में स्थापना मद की राशि को कम और योजना मद की राशि को बढ़ाकर वित्त मंत्री ने विकास की धारा को आगे बढ़ाने का निश्चय दिखाया है। कहा कि योजना मद में राशि के बढ़ने से रोजगार के भी द्वार खुलेंगे।
यह बजट झारखंड की जनता की भावनाओं के अनुकूल है। महिला एवं बाल विकास विभाग में 60 प्रतिशत राशि बढ़ाई गई है। इसी तरह सरकार ने आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए बजट राशि में वृद्धि की है।
वित्त मंत्री ने कहा था कि यह वर्ष क्रियान्वयन का होगा, जो बजट में साफ दिख रहा है।
यह भी पढ़े: साहिबगंज में आरएसएस ने रंगारंग होली मिलन समारोह का किया आयोजन