झारखंड आर्म्ड फोर्स वन का 143 वां स्थापना दिवस
सुरक्षा की दृष्विटिकोण से विश्वसनीय फोर्स माने जाने वाले झारखंड आर्म्ड फोर्स वन
रांची : डोरंडा स्थित जैप वन परिसर में झारखंड आर्म्ड फोर्स वन का 143 वां स्थापना दिवस मनाया गया । समारोह की शुरुवात शहीद बेली पर श्रद्धांजलि देकर हुई ।
गोरखा जवानों की बटालियन अपनी वीरता और अदम्य साहस के लिए जाना जाता है। चाहे नक्सालियों के खिलाफ मोर्चा लेना हो या फिर झारखंड के माननीयों की सुरक्षा की जिम्मेवारी।
यह कार्य कई दशकों से झारखंड आर्म्ड फोर्स के जवान पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं। वीआईपी सुरक्षा को लेकर सबसे विश्वसनीय फोर्स माने जाने वाले झारखंड आर्म्ड फोर्स वन ।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जैप के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत सिंह ने जैप वन के गौरवशाली इतिहास को बताते हुए कहा वीर जवानों ने हमेशा अपनी शहादत देखकर जैप वन का नाम बुलंद किया है।
इस बटालियन पर बेहद गर्व है। बटालियन के बुलंदी के लिए कई तरह के कार्य योजना तैयार किए गए हैं । जिन पर जल्द ही अमल भी किया जाएगा। अनुशासन और जुनून देखना हो तो गोरखा वाहिनी को देखने की जरूरत है।
कार्यक्रम में मुख्य अथिति सहित अन्य अतिथियों ने भव्य परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली। इस दौरान जैप वन ग्राउंड पर जवानों और बैंड पार्टी ने आकर्षक परेड पेश किया। वहीं बैंड डिस्पले ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।
यह भी पढ़ें : मछली लदा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त