तो क्या सीएम अरविंद केजरीवाल भी हो सकते हैं गिरफ्तार…!

CBI ने पूछताछ के लिए भेजा नोटिस

322

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले से ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप के प्रमुख नेताओं में से एक मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब घोटाले मामले में जेल में बंद है अब इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें रविवार (16 अप्रैल) को बुलाया है। उनसे सीबीआई नई शराब नीति मामले में पूछताछ करना चाहती है।

आपको बताते चलें कि नई शराब नीति मामले में सीबीआई दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उन्हें सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसको लेकर आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर है।


इस पूरे मामले पर संजय सिंह ने ट्वीट भी कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘अत्याचार का अंत ज़रूर होगा। जी को CBI द्वारा समन किये जाने के मामले में शाम 6 बजे प्रेसवार्ता करूँगा’।

इसे भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय पर महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कसा तंज, कहा-