पग्गी हत्याकांड मामला: तीनों आरोपियों की मां ने पुत्रों को बताया निर्दोष
Paggi murder case: The mother of the three accused told the sons to be innocent
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फुसबंग्ला निवासी रंजीत सिंह उर्फ पग्गी हत्या कांड के आरोपी जिशु कुमार के घर पर गुरुवार दो मार्च की देर रात गोली चलने के प्रकरण में नया मोड़ देखने को मिल रहा है. तीनों आरोपियों की माताओं ने शनिवार चार मार्च को अपने पुत्रों को निर्दोष बताया है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि सुनियोजित तरीके से उनके लड़कों को फंसाया जा रहा है। आरोपी कृष्ण साव की मां सुनैना देवी का कहना है कि उनका बेटा प्राइवेट गाड़ी का ड्राइवर है। सवारी लेकर रांची एयरपोर्ट गया था। पुलिस वहां के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर सकती है। एक अन्य आरोपी आकाश रजक की मां सहोदी देवी ने कहा कि उनका पुत्र पाइप लाइन में सुपर वाइजर का काम करता है।
घटना के वक्त उसके मोबाइल फोन की जांच पुलिस कर सकती है। तीसरे आरोपी मनीष शर्मा की मां मीणा देवी ने बताया कि उनका बेटा घटना के वक्त घर में था। जिशु ने इस्टाग्राम में मैसेज किया था, उसको लेकर दोनों में फोन पर बकझक हुई थी। एक साजिश के तहत घटना को अंजाम देकर फंसाया गया है।
हालांकि जोड़ापोखर पुलिस मामले की अहमियत को समझते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है.