पाकुड़ : 108 गरीब बेटियों का हुआ कन्यादान

समाजसेवियों  के सहयोग से सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन

85

पाकुड़ : शहर के शिव शीतला मंदिर प्रांगण में शनिवार 12 नवंबर को 108 गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।

आयोजन के व्यस्थापक समाजसेवी विश्वनाथ भगत ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शहर के व्यवसायी व समाजसेवियों की मदद से 108 गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।

पाकुड़ के प्रदीप जायसवाल व अशोक कुमार भगत रायगढ़ के अनूप अग्रवाल रायगढ़ और कोलकाता से बृजमोहन गाड़ोदिया आयोजन में मुख्य रूप से शामिल हुए और परिणय सूत्र में बंधे नव दंपती को आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर विवाह बंधन में बंधे जोड़ियों ने शिव शीतला मंदिर से पदयात्रा निकाली जो हरिंदंगा बाजार होते हुए हरिन चौक, मारवाड़ी धर्मशाला होते हुए पुनः शिव शीतला मंदिर पहुंची।

नवविवाहिताओं के पिता नवीन सोरेन, मांझी सोरेन, गजरा पहाड़िया व छोटका सोरेन ने कहा कि समाज के सामूहिक प्रयास से उनकी बेटियों के हाथ पीले हुए। उपहार में ज़रूरी सामान भी दिये गये। इससे आदिवासी पहाड़िया परिवार व समाज खुशी की अनुभूति कर रहा है।