रांचीः साइबर अपराधियों के सामने सरकार भी बौनी नजर आ रही है। साइबर अपराध को नकेल देने के लिए सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। लेकिन साइबर अपराधी तू डाल-डाल तो मैं पात- पात की कहावत मसहूर कर रहे है। इस बार साइबर अपराधियों के शिकार हुए हैं बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी।
साइबर अपराधियों ने इनके खाते में भी सेंध लगा दी है। चौकाने वाली बात यह है कि उनके मोबाइल पर कोई ओटीपी नहीं आया। जब उनके खाते से 91 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया तो वे दंग रह गए। उनके खाते से 23 अक्टूबर को निकासी की गई। खाता भारतीय स्टेट बैंक में है। मुख्य सचिव ने ईओयू को इसकी लिखित सूचना दी।
इसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इओयू के एक डीएसपी फॉरेन मुख्य सचिव के आवास गए और उनसे सारी जानकारी ली। साथ ही प्राथमिकी दर्ज की गई। सूत्रों के अनुसार 51 हजार की अमेजन और 40 हजार की खरीदारी मोविक्विक से की गयी है। ईओयू ने थोड़ी देर बाद ही मोविक्विक से बात की और 40 हजार की डिलीवरी रुकवा दी। उस वक्त तक सामान की डिलीवरी नहीं हुई थी। वहीं अमेजन से हुई डिलेवरी की जांच करने में ईओयू जुटी है।