बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे बने ‘चाय वाला’, टपरी पर लोगों को पिलाई चाय

75

गोड्डा : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे अपने पूरे परिवार के साथ देर शाम देवघर के टावर चौक स्थित चाय की दुकान पर पहुंचे, जहां वे खुद चाय की दुकान में चाय बनाने लगे. उन्होंने पूरे परिवार के साथ चाय बनाई और लोगों को चाय भी पिलाई. सांसद को देखने और उनकी चाय पीने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सांसद ने कहा कि देवघर के लोग चाय के शौकीन हैं और लोगों तक चाय के जरिये पहुंचना आसान है. आज उसने चाय बनाना सीख लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय बनाकर लोगों का दिल जीता है और जब एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है तो चाय का महत्व समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि उन्होंने 12 कप चाय बनाई और लोगों को यह बहुत पसंद आई और उन्होंने कहा कि आज उन्होंने चाय बनाना सीख लिया है और भविष्य में इससे भी अच्छी चाय बनाएंगे. विपक्ष इस चाय पर भी राजनीति करेगा, लेकिन जनता उन्हें भी पसंद करती है और उनकी चाय भी, इसलिए उन्होंने लोगों को चाय पिलाई. लोगों को यह समझने की जरूरत है कि जब एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बनता है, तो उसे उस दर्द को समझना होगा जिसके साथ वह देश चला रहा है.

 

ये भी पढ़ें : Taiwan Earthquake :- ताइवान में 25 वर्षों बाद सबसे ताकतवर भूकंप; ढही इमारतें