भारत–बांग्लादेश सीमा पर 23 सोने के बिस्कुट बरामद

ड्यूटी पर तैनात जवानों ने जैसे ही घटना देखी तो उन्होंने इलाके की तलाशी ली

68

बनगांव: बीएसएफ ने सक्रियतापूर्वक सोना तस्करों की साजिश को नाकाम करते हुए 23 सोने के बिस्किट बरामद किये। घटना उत्तर 24 परगना जिले के बगदह थाना क्षेत्र के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में गुरुवार को हुई। इस साल यह तीसरी बार है जब इतनी भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है।

बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दक्षिण बंगाल सीमा के अंतर्गत 107वीं सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक तस्कर को बांग्लादेश की ओर से कंटीले तारों की ओर आते देखा।

इसे भी पढ़ेंः भर्ती भ्रष्टाचार मामला : ग्रुप ‘सी’ के कार्यरत 842 लोगों की नौकरी गई

जब सिपाहियों ने उसे रुकने को कहा तो उसने कंटीले तार पर एक पैकेट फेंका और बांग्लादेश लौट गया। ड्यूटी पर तैनात जवानों ने जैसे ही घटना देखी तो उन्होंने इलाके की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान जवानों को संदिग्ध पैकेट मिला जिसमें से 23 सोने के बिस्किट बरामद किए गए। बरामद सोने का वजन दो किलो 683.08 ग्राम है, जिसकी कुल कीमत एक करोड़ 43 लाख 57 हजार 54 रुपए है। जब्त सोने के बिस्कुट को बागदाह सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।