यात्रियों से भरी बस जलकर राख

79

बर्दवान : बर्दवान में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर रेनेसां इलाके में रविवार रात आग लगने के कारण यात्री बस जलकर राख हो गई। वहीं बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गये। हालांकि इस घटना में बस समेत यात्रियों के सामान जलकर खाक हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को निजी बस कोलकाता से दुमका के लिए रवाना हुई थी। वहीं देर रात लंबी दूरी वाली उक्त बस का टायर फट गया।

इसे भी पढ़ें : जितेंद्र तिवारी को हाईकोर्ट से मिली जमानत

स्थानीय लोगों ने बताया कि टायर फटने के बाद बस में अचानक आग लग गई जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं बस में सवार यात्री पूनम कुमार ने कहा कि टायर फटने के बाद टायर में आग लगी। देखते ही देखते आग ने तेजी से पूरी बस को अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान डुमका के एक व्यवसायी रितेश जायसवाल ने बताया कि वह कोलकाता से मोबाइल और विभिन्न मोबाइल पुर्जे खरीद कर घर लौट रहा था। घॉना में करीब दो लाख रुपये की सामग्री जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार आग की सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बर्दवान थाना पुलिस ने बताया कि जिन यात्रियों दूसरी बस में बिठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।