रांची में नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब भट्टी किया नष्ट

75

रांची: एसएसपी के निर्देश पर लगातार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । सोमवार की सुबह पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार के नेतृत्व में अंबाटोली में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान अवैध शराब भट्टी को नष्ट किया गया है। हालांकि, शराब तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पिठोरिया थाना क्षेत्र के अंबाटोली में छापेमारी की गई, जहां बड़े पैमाने पर अवैध देसी शराब बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि शराब भट्टी को नष्ट करने के साथ साथ 3 क्विंटल अवैध महुआ भी बरामद किया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस पहुंचने से पहले तस्कर भाग निकला। लेकिन तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वहीं, चतरा में नए साल के जश्न की तैयारियों के बीच पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय अवैध शराब कारोबारियों और माफियाओं के विरुद्ध चतरा पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

स्पेशल ड्राइव चलाकर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने आधा दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. एसडीपीओ ने बताया कि मयूरहंड थाना क्षेत्र के ढेबादौरी, सॉकी, फुलांग व गौरया गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। इन गांवों से 150 किलो जावा नष्ट किया गया और एक शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया।

इसके अलावे पुलिस ने अवैध कारोबार से जुड़े चार शराब तस्करों कोगिरफ्तारकिया है,जिसे पूछताछ के बाद जेल भेजदिया गया है।

खूँटी एक्साइज विभाग ने कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के तितमी गांव में मिथिलेश साहू के घर में छापामारी की, जहां से 89 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया।

एक्साइज विभाग के प्रभारी अवर निरीक्षक विकास कुमार निराला बताया कि छापामारी अभियान में मिथिलेश साहू के घर के साथ साथ कार के डिक्की से शराब बरामद किया गया।

 

यह भी पढ़ें – नये वर्ष पर डेढ़ हजार अतिरिक्त पुलिस बल होंगे तैनात