राजमहल का हिस्सा बेचकर खरीदेंगे बीजेपी विधायक : प्रद्योत देबबर्मा

त्रिपुरा में बड़ा फैक्टर बनकर उभरा है टिपरा मोथा

72

अगरतला: त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। खबर लिखे जाने तक त्रिपुरा में 51 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है। इस बीच चुनाव में कांग्रेस-सीपीएम और टिपरा मोथा द्वारा हिंसा के कई आरोप लगाए गएं हैं।

संवाददाताओं से बात करते हुए टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि उनकी पार्टी ही सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। अगर उनकी पार्टी त्रिपुरा चुनावों में स्पष्ट बहुमत हासिल करने में विफल रहती है तो वह बीजेपी विधायकों को “खरीदने” के बारे में सोच रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हमें 30 से कम सीटें मिलती हैं, तो वह अपने महल के कुछ हिस्सों को बेचने और बीजेपी के 25-30 विधायकों को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि पैसा ही पैसा है। लेकिन ऐसा क्यों माना जाता है कि केवल हम बिकाऊ हैं? सिर्फ हम पर ही सवाल क्यों उठाए जाते हैं? बीजेपी वालों को भी खरीदा जा सकता है।

आपको बताते चलें कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 50.40 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार, त्रिपुरा में इस साल 28.14 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें 14,15,233 पुरुष, 13,99,289 महिलाएं और 62 ट्रांसजेंडर हैं. 94,815 मतदाता 18-19 आयु वर्ग के हैं जबकि 6,21,505 22-29 आयु वर्ग के हैं।