सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में हवन यज्ञ से नए सत्र की शुरुआत!

शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य सुबोध कुमार गुप्ता ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया

131

संतोष वर्मा

जगन्नाथपुर 04 अप्रैल : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर नवीन सत्र-2023-24का शुभारंभ दिन मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे हवन यज्ञ से प्रारंभ हुआ। इसका शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य सुबोध कुमार गुप्ता ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया। मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य ने समस्त आचार्य, बंधु-भगिनी एवं भैया-बहनों के साथ साथ नवीन अभिभावक बंधु भगिनी का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित शिशु मंदिर में नए सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ से करने की परंपरा रही है। इसी के निमित्त आज पूर्व सूचना के अनुसार हवन यज्ञ बड़ी श्रद्धा व भक्ति के साथ किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें : विद्यालयों के नई समय सारिणी से अभिभावकों में उबाल 

 

हवन कुंड में 108 बार आहुतियां दी गई

माता गायत्री से प्रार्थना कि वे वर्ष भर हमें विद्या, ज्ञान,बल व बुद्धि से परिपूर्ण रखें। वहीं उप प्रधानाचार्य ने नवीन अभिभावकों के समक्ष विद्या भारती द्वारा संचालित शिशु मंदिर का परिचय विस्तार से दिया जहां उनके बच्चे अध्ययन करने वाले हैं । इसके उपरांत समस्त अभिभावक, आचार्य, बंधु- भगिनी एवं भैया-बहन हवन कुंड में 108 बार आहुतियां दीं। इसके अंत में अभिभावकों,आचार्यों, बंधु भगिनी व भैया-बहनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया । इस हवन यज्ञ का पूजन कार्य तनुजा एवं शारदा दीदी जी के द्वारा सम्पन्न हुआ। हवन यज्ञ में भैया-बहनों एवं आचार्य मनोज कुमार गोप, राजकिशोर महतो, ललित कुमार बेहरा, बीतेश यादव, तुलसी , सुखदेव पाल, आचार्या में शीला, मोनी नाग, मंजू सिंह, सुपर बती, चंद्रावती कुमारी,के साथ उनके अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित थे।