स्थानीय व नियोजन नीति की मांग को लेकर आजसू ने निकाला न्याय मार्च

झारखंड में नियोजन नीति ,स्थानीय नीति,सरना धर्म कोड के साथ रोजगार की मांग को लेकर आजसू ने मोरहाबादी मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक न्याय मार्च निकाला है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.

169

रांची : झारखंड में नियोजन नीति ,स्थानीय नीति,सरना धर्म कोड के साथ रोजगार की मांग को लेकर आजसू ने मोरहाबादी मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक न्याय मार्च निकाला है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. बता दे की सभी हाथों में तख्ती और बैनर लेकर हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस न्याय मार्च में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी शामिल हुए.उन्होंने कहा कि झारखंड में युवा बेरोजगार है. यहां स्थानीय नीति ,नियोजन नीति सही नहीं बन पाती है.अब 60 और 40 के मुद्दे पर राज्य की जनता को दिग्भर्मित करने की कोशिश की जा रही है.लेकिन अब इस सरकार के खिलाफ सड़क पर हर एक झारखंडी उतर कर आंदोलन करेगा.उन्होंने बताया कि आज सभी जिलों में न्याय मार्च निकाला गया है.इस सरकार को जब तक नींद से जगा नहीं देते हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

 

ये भी पढ़ें : Corona Update : झारखंड में फिर बढ़ रही कोरोना की रफ्तार