कैंपर गाड़ी पलटने से 10 मजदूर घायल

घायल मजदूरों का चल रहा है इलाज

139

मझगांव : मझगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलफोडी गांव समीप मोड पर तेज रफ्तार कैंपर गाड़ी पलटने से चालक सहित 10 मजदूर घायल हो गये. रविवार रात लगभग 11 बजे मझगांव- जैंतगढ मुख्य सड़क में प्रधानमंत्री जल नल योजना के साकेत सुमन एजेंसी में कार्यरत मजदूर सहित 10 लोग कैंपर गाड़ी संख्या “जेएच 05 सीजे 3194″ में सवार होकर बेनीसागर से मझगांव होते हुए आसनपाठ पंचायत भवन जा रहे थे. गाड़ी काफी तेज होने के कारण घुमावदार मोड़ पर चालक रोशन यादव का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क से 15 फीट दूर जाकर पलट गयी.सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मंगल यादव, नंदलाल विश्वदेव, गौरव कुमार, दीपक कुमार यादव, मनोज यादव, चालक रोशन यादव आदि मजदूरों को गंभीर रूप से चोट आई. कई मजदूर का हाथ पैर टूट गया और कई का सर में एवं अन्य स्थान पर गंभीर चोट आई थी.

 

ये भी पढ़ें : राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश ने मचायी तबाही

घटना की सूचना मझगांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की को दी गई. थाना प्रभारी ने घटनास्थल पहुंचकर सभी घायलों को पुलिस वाहन से ही उठाकर मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सनातन चातार ने सभी का प्राथमिक उपचार कर अत्यंत गंभीर चार मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. घायल मजदूरों ने कहा कि कैंपर गाड़ी में मात्र 4 से 5 लोगों के बैठने की जगह है लेकिन जल नल योजना एजेंसी के कर्मियों ने हम मजदूर को भेड़ बकरी की तरह ठुश कर आवागमन करवाता है. चालक शायद नशे की हालत में था और रोकने की कोशिश के बाद भी उसने गाड़ी की स्पीड बरकरार रखी, जिसके चलते ये हादसा हुआ. मझगांव पुलिस वाहन को जब्त कर थाने ले आयी है और मामले की जांच कर रही है.