ऐसा दिखता है 100 रुपये का सिक्का
30 अप्रैल को प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड का पूरा हो रहा है
नई दिल्ली। जल्द ही बाजार में अब दिखेगा 100 रुपये सिक्का। जी हां, केंद्र सरकार 100 रुपये का सिक्का लॉन्च करने वाली है। इस सिक्के को जारी करने की एक खास वजह है..वो वजह ये है 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड का पूरा होना इसी खुशी में लॉन्च किया जा रहा है 100 रुपये का सिक्का। बता दें कि इस सिक्के पर ‘100 रुपये मन की बात’ लिखा होगा।
यह भी पढ़े: Twitter : अमिताभ,विराट, सीएम योगी सहित कई दिग्गजों पर ट्विटर का एक्शन
आईये अह जानते हैं कैसा दिखेगा 100 रुपये का ये सिक्का…
30 अप्रैल को प्रधानमंत्री के जनता के लिए चलाये जा रहे मन की बात का 100वां एपिसोड पूरा होगा। जिसके चलते इस एपिसोड को खास बनाने के लिए कई सारी तैयारियां चल रही हैं। इस दिन को और ज्यादा यादगार बनाने के लिए केंद्र सरकार 100 का सिक्का लॉन्च कर रही है।
बता दें कि इस सिक्के की गोलाई 44 mm होगी, वहीं इसको बनाने में 4 मेटल का इस्तेमाल किया जायेगा। इसमें चांदी, तांबा, निकेल और जस्ता का इस्तेमाल किया जायेगा। सिक्के के फ्रंट पार्ट पर सेंटर में अशोक पिलर बना होगा। उसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। वहीं इसके लेफ्ट साइड ‘भारत’ और राइट साइड में ‘India’ लिखा होगा। तो अशोक पिलर के नीचे ₹100 लिखा होगा। इस सिक्के का नाम ‘मन की बात 100 रुपये’ होगा।
सिक्के के दूसरी तरफ मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए साउंड वेव्स के साथ माइक्रोफोन बना होगा। माइक्रोफोन के ऊपर 2023 लिखा होगा। उसके ऊपर और नीचे हिंदी और इंग्लिश में ‘मन की बात 100’ और MANN KI BAAT 100 लिखा होगा। सिक्के का ओवरऑल वेट 35 ग्राम होगा।
याद रहे कि ऐसा पहली बार नहीं है जब 100 रूपये का सिक्का जारी किया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार ये सिक्का जारी किया जा चुका है। हालांकि, उसकी वजह अलग-अलग रही है। ज्ञात रहे कि इससे पहले साल 2010, 2011, 2012, 2014 और 2015 में भी ये सिक्का जारी किया जा चुका है।