स्कूल परिसर से होकर गुजरता है 11 हजार का हाईटेंशन तार, दहशत में रहते हैं बच्चे

56

देवघर : देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र स्थित दुर्गापुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय डर के साये में स्कूल चला रहा है और बच्चे भी डरे-सहमे स्कूल आ रहे हैं. कई बच्चों को उनके परिजन स्कूल भी नहीं भेज रहे हैं, क्योंकि स्कूल परिसर से 11 हजार का हाईटेंशन तार गुजर रहा है, जो कभी भी टूट सकता है और स्कूल के अंदर व स्कूल के बाहर कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुर्गापुर के बाहर 11 हजार हाईटेंशन तार का खंभा पूरी तरह से झुक गया है और इसका तार विद्यालय परिसर से होकर गुजरा है और विद्यालय की छत से बिल्कुल सट गया है, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इससे पहले एक बच्चा हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया था. स्कूल प्राचार्य का कहना है कि इसकी जानकारी कई बार विभाग को दी गयी है. लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिससे स्कूल आने में डर लगता है. साथ ही कल से परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं लेकिन अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करायी जाये ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

 

ये भी पढ़ें : भाजपा की बैठक में चुनाव पर हुई चर्चा