रांची : राज्य सरकार ने 10 जिलों के 121 पर्यटक महत्व के स्थलों को पर्यटक स्थल और प्रक्षेत्र के रूप में घोषित किया है। रांची में बड़ा तालाब सहित देवधर, दुमका, सहित अन्य जिलों के प्रमुख पर्यटक महत्व वाले स्थलों को चिह्नित करते हुए डी श्रेणी दी गयी है। पर्यटन विभाग अब इन्हें विकसित करने की कार्रवाई प्रारंभ करेगा। राशि भी मुहैया कराई जाएगी। इस संबंध में बुधवार को पर्यटन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है।
सिमडेगा – अलसंगा नंदी बाबाधाम, शारदा धाम, सुग्गाकाटा, कोयल नदी जल प्रपात डाडिंगदोह, कुंश टोंगरी, हजरत सयैद सुफी शाह कयामुद्दीन अंजान शाह पीरवाबा दरगाह।
चतरा जिला -लेम्बोड़या मंदिर, भवानी मठ, बरूरा शरीफ, जोरी काली मंदिर, दासी पहाड़ी, मालुदाह फॉल, चुन्दुरूधाम, डुमेर-सुमेर।
साहेबगंज – बड़ा तालाब, बरहेट।
बोकारो – बनासो मंदिर, कोनार डैम, बुढ़ा बाबा धाम मेला, भवानी के नजदीक एक प्राकृतिक गुफा, नवाडीह, चेचका धाम, चास, गरगा डैम, रामलखन टुगरी, दुर्गा पहाड़।
देवघर -दुखिया मंदिर, तुतरा पहाड़ी, डकायूट्बे मंदिर, ताराजोरा, विजया माता मंदिर, बन्दा जारी दुबेबाबा मंदिर, दुबेबाबा मंदिर पहरीडीह, पावेश्वर मंदिर, मकरा पहाड़, बाबादुबे मंदिर सरकारी पंचायत, शिव मंदिर कुशमाहा , बाबा शरेवशनाथ धाम, दुर्गा धाम, सूर्यधाम देवी, अहरा बाबाधाम बारवा, कौशलडीह भागवती धाम, नाढ़सिमर काली धाम, दरंगा , रामसाग गोरीशंकर धाम, दुबेधाम बेहरन, बाबुपुर काली मंदिर, मजार, ग्राम बांकछीट, झालर शिव मंदिर, मोहनपुर, सुरंगी पहाड़ी, मोहनपुर,हरलाजोरी मंदिर, पौराणिक भागवति मंदिर, गिधनी, छठघाट कुरैवा, छठघाट, ग्राम बेंगी,हरलाजोरी मंदिर, शिवमंदिर, ग्राम सिमरा , काली मंदिर ग्राम सरसा, चोलेश्वरनाथ महादेव मंदिर, शितलधाम ग्राम, खिरौंधा, नाग बाबानाथ धाम, पालाजोरी, फुलजोरी पहाड़, पालाजोरी, हनुमान धाम, पटरवार, सुभाषचंद्र बोसा स्मारक स्थल, करौं, रामेश्वर शिव मंदिर रानीडीह, शिवधाम बसकुपी, बाबादुबे मंदिर, पंचायत टेकरा, रामेश्वर शिवधाम, करौंं, पथरड्डा पहाड़, सारठ, दुर्गामंदिर, पिपरासोल, रामदरबार धाम, मधुपुर, शितला धाम, मधुपुर,बाबा शिवधाम पहाड़ी, मधुपुर, नाग बाबानाथ धाम, फुलजोरी पहाड़, कसैसा तालाब पर छठ घाट का निर्माण, नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मृति भवन निर्माण, पंचायत करौं, बेलकियारी कालीधाम सौंद्रीयकरण- झिंडाकोली।
सरायकेला-खरसावां- शिव मंदिर रामगढ़,उड़ीबाबा, शिव मंदिर, बड़ाबम्बो,सोना झारना, काली मंदिर, पारडीह, तिल्लापाट मंदिर, नीमडीह, झरीडीह हदहदी, झरना, चाडरी पार्क, बीरबांस, डुडरा शिवमंदिर, राजगांव का पाड़री मंदिर, तिल्ला पाट मंदिर, नीमडीह।
गढ़वा -मुकुंदपुर में नारायण वन, सिलिदाग मेंचा, जिरूआ बांध।
रांची- बड़ा तालाब।
दुमका – मडपानाथ मंदिर, प्रखंड-रामगढ़, ऐतिहासिक संथालकाटा पोखर-प्रखंड रानेश्वर, केशरी सूर्य मंदिर- प्रखंड जरमुंडी, बासुकीनाथ के तारा मंदिर प्रखंड-जरमुंडी, पांडेश्वरनाथ मंदिर- प्रखंड जरमुंडी, बेलदाहानाग मंदिर- प्रखंड जरमुंडी।
पलामू -दंगवार सूर्य मंदिर, सेमरी पंचायत में दवार पाल, चियांकी पार्क, नौडिहा बाजार अंतर्गत ग्राम चोडंडा में स्थित सूर्य मंदिर।
ये भी पढ़ें : चार फरवरी को होने वाली जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा और 28 को हुई परीक्षा भी रद्द