कोहरा को लेकर कई ट्रेनों का परिचालन होगा रद्द

साउथ ईस्ट्रन रेलवे ने इस संबंध में पत्र जारी किया है

193

पलामू: कोहरे के कारण रेलवे की ओर से एक बार फिर दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है। साउथ ईस्ट्रन रेलवे ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को 1 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह 12874 आनंद बिहार-हटिया एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 1 मार्च तक कैंसिल रहेगी। इसके अलावा 18103 टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का परिचालन भी 5 दिसंबर से लेकर 27 फरवरी 2023 तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

इसी तरह 18104 अमृतसर जलियावाला बाग-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन 7 दिसंबर 2022 से 1 मार्च 2023 तक रद्द रहेगा। हालांकि यह ट्रेन डालटनगंज होकर नहीं चलती। इसका परिचालन टाटा से पुरूलिया, बोकारो, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, कोडरमा, गया रूट से होता है। इसी रूट से यह ट्रेन टाटा आती भी है। रेलवे के असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजर कौशिफ मुखर्जी ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।

बता दें कि पिछले कई वर्षों से ठंड का मौसम शुरू होते ही कोहरे के कारण झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है। केवल स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस पिछले एक दशक से कैंसिल होती रही है। ऐेसे में इस ट्रेन से दिल्ली की सफर करने वाले यात्रियों को निराशा हाथ लगती है।