मई के अंतिम में या जून के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे 12वीं का रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे

82

कोलकाता :  पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष डॉ चिरंजीव भट्टाचार्य ने बताया कि पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12 के रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में भट्टाचार्या के हवाले से दावा किया गया है कि कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया अभी चल रही है। ऐसे में कॉपियों के मूल्यांकन के बाद अंकों को रिजल्ट शीट पर चढ़ाया जाएगा।

12वीं का रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

ऐसे चेक कर सकेंगे छात्र 12वीं का रिजल्ट

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

– इसके बाद 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।

– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा।

– रिजल्ट छात्रों के सामने होगा।

– इसके बाद रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर छात्र अपने पास रख लें।

यहां बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से 12वीं की परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील सेंटरों पर पुलिस बलों की भी तैनाती की गई थी। हालांकि, बावजूद इसके कई सेंटर्स से नकल करने की खबरें मीडिया में आईं थीं। 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें।