रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा 131वां रक्तदान सह जागरूकता शिविर आयोजित

194

चाईबासा : रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा 131वाँ रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन स्थानीय ब्लड बैंक, सदर अस्पताल चाईबासा में किया गया। जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष रितेश मूंधड़ा ने बताया की स्व हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में आयोजित यह रक्तदान शिविर निरंतरता की एक नई मिसाल पेश कर रही है। इसकी सफलता में क्लब के अन्य सदस्यों के साथ साथ गुरमुख सिंह खोखर का भी बहुत ही सराहनीय योगदान रहा है जिनके लगन और समर्पण के कारण ही कोविड के कठिन दौर में भी यह कार्यक्रम लगातार जारी रहा और आज अपना 131वाँ शिविर संपन्न हुआ। उन्होंने कहा रोटरी क्लब चाईबासा यह कार्यक्रम समाजसेवा के उद्देश्य से निरंतर जारी रखने के लिए कृतसंकल्पित है और यह रक्तदान के साथ साथ रक्तदान के प्रति जागरूकता के अपने उद्देश्य में निरंतर बनी रहेगी। बता दे कि आज के इस कार्यक्रम में सचिव सौरभ प्रसाद एवं सदस्य पुनीत सेठिया ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम में अशोक कुमार पॉल, दुर्गेश खत्री, गुरमुख सिंह खोखर,हीना ठक्कर, महेश कुमार खत्री, नरेंद्र ठक्कर, नवजीत सिंह उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें : Child marriage in Bihar: कर्ज के बदले बेटी, 11 साल की बच्ची से 40 वर्षीय युवक ने की शादी