कर्नाटक के 15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
उपमुख्यमंत्री के आवास के सामने के स्कूल को भी मिली है धमकी
बेंगलुरुः बेंगलुरु कर्नाटक की राजधानी है, इलेक्ट्रॉनिक सिटी कही जाती है। पूरे देश से आईटी में काम करने वाले के लिए भारत के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है। लेकिन आज सुबह-सुबह वहां पर हड़कंप मच गया। दरअसल, बेंगलुरु के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद पुलिस पूरी तरह से एक्शन में है। इन स्कूलों में से एक स्कूल तो कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के सामने हैं।
#WATCH | Karnataka: Bomb squad and dog squad inspect a school in Anekal after several schools in Bengaluru received threat calls pic.twitter.com/qvridib43N
— ANI (@ANI) December 1, 2023
धमकी मिलने के पुलिस सभी स्कूलों के सामने संदिग्ध वस्तुओं की जांच कर रही है। इसके साथ पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता भी मौजूद है।
वहीं इस पूरे मसले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पुलिस जांच कर और मैंने ऐसे निर्देश दिया है सुरक्षा के सभी उपाय किए जाय। किसी भी छात्र के माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है। हमने स्कूलों में सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।
On several schools in Bengaluru received bomb threats, Karnataka CM Siddaramaiah says, 'Police will investigate, and I have directed them to do so. Security measures have been taken, and parents need not panic. I have instructed the police to inspect the schools and enhance… https://t.co/uutlo3CVgs pic.twitter.com/ZA3hSbgBAS
— ANI (@ANI) December 1, 2023
वहीं उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा है कि “मैं टीवी देख रहा था, मेरे घर के सामने वाले स्कूल को भी एक धमकी भरा मेल मिला. मैं यहां जांच करने आया था।”
Several schools receive threatening e-mails | Karnataka Dy CM DK Shivakumar says, " I was shocked when I got to know about the incident. One of the schools is right in front of my home and I came here to inspect this. Police said that it seemed like a fake call by some miscreants… pic.twitter.com/U5uMh6v0y9
— ANI (@ANI) December 1, 2023
धमकी इमेल के जरिए मिली है। जिन स्कूलों को ये धमकी मिली है उनमें व्हाइटफील्ड, कोरेमंगला, बसवेशनगर, यालहंका और सदाशिवनगर के स्कूल शामिल हैं। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।