16 हजार उपभोक्ताओं को अब नहीं मिलेगा राशन

210

रांची : पूर्वी सिंहभूम जिले के 16 हजार 51 ग्राहकों को अब राशन नहीं मिलेगा। आपूर्ति विभाग के आहार पोर्टल पर इन्हें ब्लॉक कर दिया गया है। नतीजतन, ये परिवार अब खाने के लिए अनाज नहीं उठा पाएंगे। ये वे लोग हैं जिन्होंने इस जिले के अलावा अन्य राज्यों में राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए एक ही आधार का उपयोग किया।आपूर्ति विभाग के नेशनल पोर्टल पर जब आधार का मिलान किया गया तो पूर्वी सिंहभूम जिले में 35,867 लोगों का पता चला। इसके बाद विभागीय आदेशानुसार कार्ड धारकों का सत्यापन कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके तहत सभी जन वितरण दुकानदारों (डीलरों) को निर्देश दिया गया कि वे कार्डधारक सदस्यों के पते पर जाकर उनसे बात करें। पूछें कि वेदो जगहों में से कहां का कार्ड रखना चाहते हैं, क्योंकि नियमानुसार वे एक ही जगह अपना कार्ड रख सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें :  राहुल गांधी के समर्थन में जय भारत सत्याग्रह यात्रा की होगी शुरुआत

 

इनमें से 19 हजार 532 ने कहा कि वे पूर्वी सिंहभूम में बना कार्ड ही रखना चाहते हैं। इसके तहत उनका दूसरी जगह वाला कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा। परंतु 16 हजार 51 लोगों का पता ही नहीं चला।उनके दिए पते पर जब डीलर पहुंचे, तो वे नहीं मिले।वैसे इनमें से अधिकांश काफी समय से राशन नहीं लेने वाले लोग है । इसके चलते विभागीय आदेश के तहत उनका कार्ड ब्लॉक कर दिया गया। 31 मार्च तक इस अभियान को समाप्त होना था। इस मामले का उल्लेखनीय पहलू यह है कि जिन लोगों के कार्ड ब्लॉक किये गये हैं, उनमें से अधिकांश दो पड़ोसी राज्यों के निवासी हैं। विभाग ने बताया कि जिले में 35,867 कार्ड धारक ऐसे थे जो दो जगहों पर राशन का फायदा उठा रहे थे। जांच के बाद इनके कार्ड को विभाग द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है। लंबी जांच- पड़ताल के बाद 16,051 लोगों का कार्ड ब्लॉक किया गया।पूर्वी सिंहभूम के एसओआर दीपू कुमार ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार दोहरे आधार वाले लाभुकों के कार्ड सत्यापन के बाद ब्लॉक कर दिए गये हैं।