लोक अदालत में 161 मामलों का हुआ निष्पादन

84

 

चाईबासा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया इस दौरान गठित 12 बैंचों ने मामलों की सुनवाई करते हुए कुल 161 मुद्दों का सफल निष्पादन किया तथा 27600 /– की राशि का समायोजन भी हुआ, प्राधिकार के सचिव श्री राजीव कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार प्रत्येक माह लोक अदालत का आयोजन किया जाता है जिसमें लोग अपने सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए अपील कर सकते हैं, उन्होंने आगे बताया कि आज के लोक अदालत में गठित बेंचो में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री योगेश्वर मणि, न्यायिक पदाधिकारियों श्री ओम प्रकाश, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, श्री सूर्य भूषण ओझा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, सुश्री कल्पना हजारिका जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ, श्री शंकर महाराज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी,
श्री विनोद कुमार अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर, न्यायिक दंडाधिकारी सीनियर डिवीजन , राजीव कुमार सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मिलन कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पोड़ाहाट,तौसीफ मेराज अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदर, मिकर परवार, रेलवे दंडाधिकारी, ऋषि कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शामिल थे।
उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव श्री राजीव कुमार सिंह ने दी।