भारत में पिछले 24 घंटे में 1771 लोग हुए कोविड मुक्त

कोरोना से एक भी मौत नहीं है।

104

नई दिल्लीः भारत में पिछले 24 घंटे में 1771 लोग कोरोना वायरस (कोविड-19) से स्वस्थ्य हुए है। राहत की बात है कि इस दौरान कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि अब तक 219 करोड़ 57 लाख से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। इस दौरान देश में कोरोना के 830 नये मामले समाने आये है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 1,771 लोग कोरोना मुक्त हुए है। जिससे अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,95,180 हो गयी है। वहीं स्वास्थ्य दर 98.76 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ेः National Covid Vaccination Campaign:219.57 करोड़ से अधिक लगे टीके

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दो राज्यों और दो केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना के 15 सक्रिय मामले सामने आये है। मिजोरम में सबसे अधिक नौ सक्रिय मामले, उत्तराखंड में तीन, लद्दाख में दो तथा जम्मू-कश्मीर एक सक्रिय मामला सामना आया है।

केरल में भी 106 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 3,629 रह गई है। कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 67,45,275 तक पहुंच गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 71,357 पर स्थिर है।

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में 43 मामले घटकर सक्रिय संख्या 342 रह गयी है। कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1978865 तक पहुंच गयी है।

कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 187 मामले घटकर 2,142 हो गए हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 40,25,673 हो गयी है।
महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,496 हैं।

वहीं संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 79,79,019 हो गयी है। दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 53 घटकर 1,215 रह गयी है। वहीं निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 20,95,048 हो गयी है और मृतकों की संख्या 21,527 स्थिर है।