शिखा झा
रांची : रिम्स में कोविड की झूठी रिपोर्ट देने वाले लोगों को हिरासत में लिया गया। एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर बरियातू थाने के अधिकारियों ने रविवार को जवाब दिया। हिरासत में लिए गए दो लोगों में अमरजीत कुमार और सन्नी कुमार शामिल हैं। दरअसल, मिड-डे मील घोटाले के मुख्य संदिग्ध संजय तिवारी पर इन लोगों द्वारा कोविड रिपोर्ट गढ़ने का आरोप है। मालूम हो कि शनिवार को रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हीरेंद्र बिरुआ ने संजय कुमार तिवारी पर बरियातू थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। क्योंकि, संजय ने रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के नाम पर फर्जी कोविड जांच रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत किया था। इस रिपोर्ट को रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागध्यक्ष ने फर्जी करार दिया था। उन्होंने कहा था कि किसी ने गलत ढंग से एतवा टोप्पो के व्यक्तिगत डाटा को आईसीएमआर के पोर्टल पर अपलोड कर फर्जी हस्ताक्षर किए हैं।
ये भी पढ़ें : कोरोना काल के बाद सीसीएल ने पहली बार हासिल किया कोयला उत्पादन का लक्ष्य