सड़क हादसे में 2 की मौत, 15 घायल

टोंटो थाना क्षेत्र के मृगीलेण्डी मोड़ के पास पलटी छोटा हाथी, वाहन पर सवार थे कुल 18 लोग

187

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सलप्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मृगीलेण्डी के पास एक छोटा हाथी पलट जाने से दो लोगौं की मौत हो गई जबकी 15 लोग घायल हो गये।सभी घायलो का इलाज जगन्नाथपुर सिएचसी में की जा रही है, वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर ईलाज के लिए चाईबासा रेफर किया गया।इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्पताहिक हाट बाजार गम्हरिया से सागरकट्टा के लिए करिब 18 लोग सवार होकर जा रहें थे उसी क्रम में छोटाहाथी अनयंत्रित होकर पलट गई। छोटा हाथी पर सवार 17 लोग हाटगम्हरिया सप्ताहिक बाजार से सागरकट्टा अपना अपना घर लौट रहा था।

 

ये भी पढ़ें : Nucleus Mall के मालिक विष्णु अग्रवाल से ईडी ने कई घंटे कि पूछताछ, दोपहर बाद छूटे 

 

हादसा करिब ढाई बजे का बताया जा रहा है। घटना टोंटो थाना क्षेत्र के मृगीलण्डा मोड़ के पास हुई है। वाहन पर सवार घायल के द्वारा बताया गया मृगीलेण्डी मोड़ के पास गाड़ी को मोड़ने के समय पलट गई,गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी।,जिससे 15 लोग घायल हो गए तथा सागरकट्टा का शुशिल महतो और बड़ापुनसिया का सुनिया सिंकु वृद्द की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बाद में घटना कि सुचना मालने पर सभी घायल को 108 व अन्य छोटा हाथी से जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र ईलाज के लिए लाया गया जहां अस्पताल चिकित्सा प्रभारी जयश्री किरण और अस्पताल कर्मी द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। इधर टोंटो पुलिस के द्वारा छोटा हाथी का चालक को गिरफ्तार किया गया है।घायल सभी लोग सागरकट्टा गांव व आस पास टोला का बताया गया।

 

 

इनकी हुई घटना स्थल पर मौत

1.सुनिया सिंकु बड़ापुनसिया मृतक

2. शुशिल महतो सागरकट्टा का मृतक

 

ये हुए घायल

मटिया सिंकु, सोमा सिंकु, गौविंद कुमार सिंकु, मैथली सिंकु, जयंती सिंकु, सहदेव बारिक, सोना दिग्गी,चांदनी कुजिया, मागिया सिंकु,लखन सिंकु,तुरी सिंकु,कौदमा सिंकु,रोया सिंकु,जानो सिंकु,बोंज बानरा