चोरी करने के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार

जिला मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र में पांच माह पूर्व हुई चोरी के मामले में रविवार को सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने चोरी के सामान के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया

189

चाईबासा : जिला मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र में पांच माह पूर्व हुई चोरी के मामले में रविवार को सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने चोरी के सामान के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि 30-31 अक्टूबर 2022 की रात्रि में सदर अस्पताल चाईबासा निवासी राम मोहन साह और चाईबासा गांधी टोला निवासी रजत कुमार घोष का चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अलग अलग दो मामला दर्ज किया था. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने इस मामले का अनुसंधान के क्रम में रविवार को सदर अस्पताल परिसर से दो युवकों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो उपरोक्त दोनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों चोर के निशानदेही पर चोरी किए गए कुछ सामानों को बरामद कर लिया है. गिरफ्तार चोरों में 22 वार्षिय रमेश कारवा उर्फ हाथी गाड़ीखाना चाईबासा निवासी और 20 वार्षिय जगरन्नाथ कारवा उर्फ भुटलू सदर अस्पताल परिसर चाईबासा हैं. पुलिस ने दोनों चोरों को सोमवार को जेल भेज दिया.

 

बरामद सामानों का विवरण:

1). सोना का अंगूठी 03 नग

2). कांसा का थाली – 04 नग

3). कासा का गिलास 04 नग – 4). कासा का कटोरी – 04 नग

5). स्टील का थाली 03 नग 6). स्टील का गिलास 03 नग

 

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-

1. प्रवीण कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी, सदर थाना, चाईबासा।।

2. कैलाश प्रसाद महतो, स०अ०नि०, सदर थाना, चाईबासा।

3. आ0 – 259 नरेश प्रसाद सिंह, सदर थाना, चाईबासा। 4. हवलदार रविलाल सोरेन, सदर थाना, चाईबासा रिजर्व गार्ड ।

5.आठ 1040 अनिल उराँव, सदर थाना, चाईबासा रिजर्व गार्ड