आज से बदले जा रहे 2000 के नोट, नहीं है किसी डॉक्यूमें की आवश्यकता

241

नई दिल्ली/रांची : देश में 2000 रुपए के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. आरबीआई ने सर्कुलर जारी कर 2,000 रुपये के नोट बदलने और बैंकों में जमा करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है. आज से 2 हजार के नोट बदलने का काम शुरू हो गया है. आज से 2 हजार के नोट को बदलना शुरू किया जाएगा। इसके लिए बैंक की तरफ से भी तैयारी पूरी की गई है. बैंकों में अस्थायी काउंटर का बनाया गया है. हालांकि, कई लोग सोमवार को अपने खातों में 2 हजार के नोट जमा करते नजर आए. बैंकों में नोट जमा करवाने के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं बनाई है. जैसे पहले बैंकों में नोट जमा होते थे, वैसे ही 2 हजार के नोट डिपॉजिट होंगे। सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि 2 हजार के नोट एक्सचेंज करने के लिए अलग काउंटर बनाएं. आरबीआई ने बैंकों को गाइडलाइन भी जारी की है. इसके अलावा कितने नोट बदले गए और कितने जमा किए गए इसका रोजाना हिसाब भी बैंक रखेंगे. बैंकों में लाइनें न लगें इसके लिए भी बैंक को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. ग्राहकों के लिए पीने के पानी का भी इंतजाम रखने को कहा गया है. अगर बैंक खाते में 2 हजार रुपए के नोट जमा करा रहे हैं तो उस अकाउंट की केवाईसी अपडेट होनी चाहिए.ऐसे में पहचान पत्र, फोटो, पैन आदि लेकर जाएं। एक बार में 10 नोट बदले जा सकेंगे.

 

ये भी पढ़ें : अनियंत्रित कार ने बरातियों को रौंदा, 5 की मौत