सूत्रकार, शिखा झा
रांची : सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान 44 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. प्रमुख सचिव वंदना डाडेल के अनुसार सिटी बस सेवा में सुधार किया जाएगा। इसके तहत 605 करोड़ रुपये में 244 सिटी बसें खरीदी जाएंगी। इन बसों में 220 नॉन एसी और 24 एसी इलेक्ट्रिक बसें होंगी। इससे यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलेगी। 200 नए बस स्टॉप बनाए जाएंगे और बस संचालन के लिए 13 रूट तय किए जाएंगे। हर 174 किमी पर एक बस इतनी दूरी तय करेगी। लागत प्रति मील 62 रुपये होने जा रही है, लेकिन राजस्व 44 करोड़ होने जा रहा है। हर किलोमीटर पर 17 रुपये का नुकसान होगा। इस स्थिति में दस वर्षों में 247 करोड़ अनुमानित है। 2 किलोमीटर (किमी) तक का किराया 5 रुपये, 2 से 5 किलोमीटर (किमी), 5 से 10 किलोमीटर (किमी) और 10 किलोमीटर (किमी) से अधिक का खर्च 20 रुपये होगा। हर दो साल में किराया 11% बढ़ जाएगा।
महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर हुआ फैसला :
बैठक में रांची में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 657.82 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई. रांची के सुकरहुट्टू में बन रहे ट्रांसपोर्ट नगर के लिए फिलहाल 57.82 करोड़ रुपये की राशि दी गई है. रांची में दुर्गा सोरेन चौक से रिंग रोड तक सड़क को चौड़ा करने के लिए 65 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया गया. हर घर में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई स्थापित करने की योजना है। इस योजना पर 46 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जिसके तहत 236 चलित पशु चिकित्सा इकाई क्लीनिक संचालित किये जायेंगे। नमामि गंगे योजना के तहत रामगढ़ में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 65 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी.