माता सीता की जन्मस्थली सीतामढी में बनेगी 251 फीट ऊंची प्रतिमा

158

हिंदू धर्मगुरु स्वामी दिव्यानंद जी महाराज, प्रदेश कार्यकारिणी संयोजक, रामायण रिसर्च काउंसिल ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, है कि रामायण रिसर्च काउंसिल के तत्वाधान में माता सीता जी की जन्मस्थली सीतामढ़ी में जगत जननी माता सीता जी की 251 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण होना सुनिश्चित हुआ है,साथ ही एक विशाल मंदिर का भी निर्माण होना है इसके अलावा पूरे क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र के रुप में विकसित किया जाना है। इस कार्य से देश के सनातन समाज में एक नई चेतना जागृत हुई है। स्वामी जी ने यह भी कहा, कि निर्माण संबंधी कार्य से संबंधित आधारभूत संरचना का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। इसी कड़ी में रांची में पुराना विधानसभा के सभागार में अपराह्न 3:00 बजे से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामेश्वर चौपाल ( ट्रस्टी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास), संस्था के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के अध्यक्ष रक्षा राज्य मंत्री,अजय भट्ट तथा केंद्र सरकार में मंत्री श्विनी चौबे ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। संस्था के जेनरल सेक्रेटरी कुमार सुशांत के अलावा रौशन सिंह व पीतांबर मिश्रा उपस्थित रहेगें, कार्यक्रम संयोजक अखिलेश पाठक कार्यक्रम की सफलता के लिए तन मन से लगे हुवे हैं, साथ ही आमंत्रित गणमान्यों से उपस्थिति का आग्रह भी किया है।

 

ये भी पढ़ें : हटिया रेलवे स्टेशन पर तस्करी का आरोपित गिरफ्तार, 1 लाख का गांजा बरामद