कोलकाता : बंगाल की राजनीति इन दिनों पूरे उफान पर है । अगले साल मई में हो सकता है कि पंचायत का चुनाव है लेकिन इस ठंड में बंगाल का राजनीतिक ताप पूरी तरफ से बढ़ा हुआ है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था दिसंबर महीने में तृणमूल के लिए खतरनाक होने वाला है।
गुजरात विधानसभा में ऐतिहासिक जीत के बाद बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने संवाददाताओं से बात करते हुए तीन तारीखों की घोषणा की थी। अब उसी तारीखों को लेकर राज्य की सत्ता में बैठी तृणमूल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने शुभेंदु अधिकारी को जवाब देते हुए
After watching some dates given by a trainee astrologer, now I am giving a date & time. And this I got from an eminent astrologer. He told that there is no date in December, which can be identified as significant, except marriage dates. But 2nd Jan is Imp.
02.01.2023.
12 noon.— Kunal Ghosh (@KunalGhoshAgain) December 10, 2022
कुणाल घोष का ट्वीट
शनिवार सुबह कुणाल घोष ने ट्वीट कर कहा है कि ‘कुछ दिन पहले एक प्रशिक्षु ज्योतिषी ने तारीखों की घोषणा की थी । फिर मैं एक प्रसिद्ध ज्योतिषी से मिला तो उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने में शादी की तारीकों को छोड़कर दिसंबर में कोई महत्वपूर्ण तारीख नहीं हैं। लेकिन तारीख के जवाब में मैं एक तारीख आप लोगों को देना चाहता हूं । याद रखे 2 जनवरी (02.01.2023) की दोपहर 12 बजे एक महत्वपूर्ण दिन है’।
इसे भी पढ़ेंः पंजाब में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला
एक तरफ बीजेपी नेताओं ने बिना कोई स्पष्ट संकेत दिए तृणमूल नेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। तो दूसरी तरफ कुणाल ने तारीख और समय बता कर बीजेपी की भी खेमें में बेचैनी जरूर पैदा कर दी है।
कोई बड़ा नेता थाम सकता है टीएमसी का दामन
गौरतलब है कि गुरूवार को गुजरात विधानसभा के चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद शुभेंदु अधिकारी संवाददाताओं से रूबरू हुए थे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि 12, 14 और 21 तीन महत्वपूर्ण तारीख है। फिलहाल तो 12 तारीख को शुभेंदु अधिकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इलाके में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं हालांकि यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है कि उस रैली में वह कोई बड़ा धमाका करने वाले हैं कि नहीं ।
बंगाल की राजनीतिक गलियारों में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 1 जनवरी तृणमूल के जन्मदिन के बाद 2 जनवरी को टीएमसी किसी बड़े भाजपा नेता को अपने पाले में ला सकती है। जो कि भाजपा के लिए एक तगड़ा झटका हो सकता है।