पुलिस की फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी करने के आरोप में 3 गिरफ्तार

103

 

कोलकाताः फर्जी पुलिस आईडी का इस्तेमाल कर जबरन वसूली का आरोप में पुलिस ने मंगलवार देर रात तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उक्त घटना बशीरहाट के हाड़वा थाना के हाड़वा-राजरहाट रोड के अर्जुनतला इलाके की है। आरोप है कि पिछले कुछ महीनों से इलाके में तीन युवक पुलिस की फर्जी सरकारी पहचान बनाकर ठगी कर रहे थे। काफी समय से इसकी शिकायत हाड़वा थाना पुलिस के पास आ रही थी। फोटो मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश कर रही थी।

गौरतलब है कि हाड़वा थाना के पुलिस अधिकारी बप्पा मित्रा को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि तीनों युवक उत्तर 24 परगना के राजारहाट इलाके में हैं। इसके बाद हाड़वा और राजारहाट थाना की संयुक्त पुलिस बल ने राजारहाट के एक गुप्त ठिकाने से तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान न्यू बैरकपुर निवासी बाबू दत्ता और सुमन मिस्त्री तथा जगद्दल निवासी अमित कुमार तांती के रूप में हुई है। ये तीनों काफी समय से बशीरहाट के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस के फर्जी आईडी के साथ वसूली कर रहे थे।