कोलकाता: नेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (दमदम हवाई अड्डे) के पास बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कॉफी सिरप बरामद किया गया। गुरुवार की सुबह कुल मिलाकर 9,000 बोतल फेंसिडिल बरामद की गईं। एयरपोर्ट थाना अंतर्गत स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारियों ने आज तस्करों को रंगे हाथ पकड़ लिया। एक ट्रक में भारी मात्रा में फेंसिडिल ले जाया जा रहा था। प्रतिबंधित कॉफी सिरप को पुलिस पहले ही जब्त कर चुकी है। तस्करी के संदेह में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ ड्रग्स मामले में जांच शुरू कर दी है। बरामद प्रतिबंधित कॉफी सिरप की बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपये बतायी गयी है। गिरफ्तार किए गए तीनों के नाम शाजहान मंडल, रफीकुल मंडल और पूर्ण हलदर हैं। गिरफ्तार सभी लोग उत्तर 24 परगना के बदुरिया के रहने वाले हैं।
पता चला है कि प्रतिबंधित कॉफी सिरप उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था। स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारियों ने ट्रक को तब रोका जब वह एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में जेसोर रोड पर आगे बढ़ रहा था। तभी ट्रक से बोरे-बोरे में फेंसिडिल की बोतलें निकलीं। ध्यान दें कि यह फेंसिडिल एक प्रतिबंधित कैफीन सिरप है। इसमें कोडीन नामक दवा होती है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस सूत्रों से पता चला है कि फेंसिडिल उत्तर प्रदेश से तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि भारत-बांग्लादेश सीमा को एक रास्ते से नहीं बल्कि कई रास्तों से पार करने की योजना थी। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एयरपोर्ट थाने में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। मालूम हो कि भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में पहले भी प्रतिबंधित सिरप बरामद किया जा चुका है। कभी तस्कर सीमा क्षेत्र की पुलिस के हत्थे चढ़ते थे तो कभी बीएसएफ के हत्थे, और इस बार एयरपोर्ट के पास फेंसिडिल की बोरियां मिलीं।