ठाकुरगांव में 3 जले शव हुए थे बरामद, पुलिस ने कर ली है शिनाख्त

185

रांची : रांची के बगदा घाटी में ठाकुर गांव थाने के पास बुधवार को तीन जला हुआ शव मिला था। पुलिस ने शवों को बरामद कर शिनाख्त कर ली है। तीनों रामगढ़ जिले के बसाल में रहते थे। मृतक एक महिला और उसी के दो बच्चे थे । पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मरने वालों में ममता देवी, आर्यन और यशराज नाम के लोग थे । खलारी डीएसपी के निर्देशन में स्थिति की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के मुताबिक, फिलहाल शव की पहचान कर ली गई है, जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी। मृतक महिला के पति का नाम विजेंद्र है। थाने में विजेंद्र ने अपनी पत्नी और बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 

2 अप्रैल को लौटा है पति :

वह हाल ही में महाराष्ट्र में काम करने के बाद 2 अप्रैल को रांची लौटा था। वह जिंदल नामक कंपनी के लिए पर्यवेक्षक के रूप में काम करता है।3 अप्रैल को वह रामगढ़ पहुंचा। विजेंद्र के मुताबिक 3 अप्रैल को बच्चे और पत्नी घर पर उसे नहीं मिले। इस पर उन्होंने थाने में गुमशुदगी से संबंधित मामला बासल थाने में दर्ज कराया। हालांकि पुलिस को शक है कि पत्नी और दोनों बच्चों के हत्या के पीछे विजेंद्र का ही हाथ हो सकता है। हालांकि पूछताछ के दौरान विजेंद्र ने हत्या मामले में अपनी संलिप्तता से मना किया है। जब वह घर आया, तो उसकी मां ने उसे बताया कि उसकी पत्नी और उनके दो बच्चे गायब हैं, पति ने कहा कि ममता सिलाई का अध्ययन करने के लिए करीब दो माह से पतरातू आती-जाती थी।