रांची : मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद चंपई सोरेन एक्शन मोड में आ गये हैं. बता दे कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने शुक्रवार दोपहर 12:21 बजे राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद की शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें राज्य के छठे मुख्यमंत्री के रूप में राजभवन के दरबार हॉल में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वही शपथ ग्रहण के तुरंत बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने 3 बड़े फैसले लिए। प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में 3 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी. हेमंत सोरेन सरकार ने 9-29 फरवरी के बीच बजट सत्र बुलाया था, इसे विलोपित कर दिया गया है. अब 5-6 फरवरी को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. राजीव रंजन को फिर महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है. कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें : मुंबई में सीरियल बम ब्लास्ट की धमकी, पुलिस सतर्क