बिजली गिरने से 3 की मौत, 6 मजदूर घायल

राजधानी कोलकाता समेत आसपास के जिलों में हुई बारिश

109

कोलकाता: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच बारिश आफत बनकर आयी है। रविवार को बिजली गिरने से नदिया में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि उत्तर 24 परगना के श्यामनगर में 6 मजदूर घायल हो गये हैं।

बता दें, हाल के दिनों में बंगाल में भारी गर्मी पड़ रही थी, लेकिन पिछले लगभग एक हफ्ते से बारिश हो रही है, लेकिन बारिश के साथ बिजली गिरने से अब तक कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

बैरकपुर अनुमंडल के बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के श्यामनगर में एक ईंट भट्ठे के बगल में तालाब की सफाई के दौरान बिजली गिरने से 6 प्रवासी मजदूर घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मजदूरों ने बताया कि वे लोग ईंट भट्टे में काम कर रहे थे। उसी दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश के दौरान ही अचानक तेज आवाज हुई और ऐसा लगा कि बिजली गिर गई है। उसके बाद उन लोगों को कुछ पता नहीं चला। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में बुधवार तक बारिश जारी रहने के आसार।

मौसम विभाग के अनुसार यह तूफान अगले बुधवार तक जारी रहेगा। पूरे राज्य में बारिश होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है।