सिलीगुड़ी में नदी से बालू निकालने के दौरान हादसा, 3 की मौत

अवैध खनन का आरोप

91

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी अनुमंडल परिषद के माटीगाड़ा में सोमवार की सुबह नदी से बालू निकालने के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बालासन नदी से बालू निकालने के दौरान यह हादसा हुआ।

तीन मृतकों में दो नाबालिग हैं। मृतकों की पहचान रोहित साहनी (15), श्यामल साहनी (15) और मनु कुमार (20) के रूप में हुई है। इनमें रोहित बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है। वह अपने दादा के घर सिलीगुड़ी घूमने आया था।

पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। सिलीगुड़ी सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में अवैध बालू खनन के प्रायः ही आरोप लगते रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया कि के सोमवार की सुबह माटीगाड़ा में बालासन नदी से बालू लेने के दौरान यह हादसा हुआ।

इसे भी पढ़ेंः विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को लिखा खत, कहा- ईडी का हो रहा दुरुपयोग

रोहित के एक रिश्तेदार गणेश साहनी ने बताया कि रेत काटने का काम रात 2 बजे से चल रहा था। बच्चों को वहां जाने की इजाजत नहीं थी, लेकिन उन लोगों ने नहीं सुना।

बालू घाट अब बंद कर दिया गया है। उसने आरोप लाया कि अवैध रेत खनन चल रहा था।  घटना की सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे।